अम्बेडकर प्रतिमा की कैमरे से की जायेगी निगरानी
आजमगढ़ : जिलाधिकारी कार्यालय के सामने स्थित मेहता पार्क में लगी डा0 आंबेडकर प्रतिमा को शनिवार को अराजकतत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया था। बसपा के धरना-प्रदर्शन के बाद तीसरे दिन प्रतिमा तो नहीं बदली गई लेकिन नई प्रतिमा स्थापना से पहले सुरक्षा की मुकम्मल व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। अब अम्बेडकर प्रतिमा और मेहता पार्क की हर गतिविधि पर सीसी टीवी कैमरे से निगरानी की जाएगी। जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी के निर्देश पर रविवार को पांच सीसी टीवी कैमरे लगाए गए। इसमें एक सीसी टीवी कैमरा कलेक्ट्रेट भवन की पश्चिमी दीवार पर और चार कैमरे मेहता पार्क में लगाए जा रहे हैं। इन सभी कैमरों का कंट्रोल रूम नंबर 25 से रहेगा।
पार्क की चहारदीवारी को 15 फीट ऊंची करके उसके ऊपर ग्रिल लगाई जाएगी। इसके लिए पार्क की पुरानी दीवार हटाकर नई दीवार का निर्माण कराया जाएगा। प्रतिमा के चबूतरे को स्टील की ग्रिल से घेरा जाएगा जिससे कोई आसानी से अंदर न पहुंच सके। पूरे पार्क में इंटरलाकिग भी कराई जाएगी।
आजमगढ़ रिपोर्ट

No comments