Breaking Reports

यूपी बोर्ड परीक्षाएं 7 फरवरी से



लखनऊ : यूपी बोर्ड परीक्षा की तारीखों का ऐलान हो गया है। परीक्षाएं अगले साल सात फरवरी को शुरू होंगी। इस बार छात्रों को परीक्षा के लिये काफी कम वक्त दिया गया है। 
        इस बार यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 7 फरवरी से शुरू होगी। 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा एक साथ शुरू होंगी। 10वीं की परीक्षा 28 फरवरी को और 12वीं की परीक्षा 2 मार्च को खत्म होंगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 7ः30 की जगह अब 8ः00 बजे से 11ः15 बजे तक चलेंगी वही द्वितीय पाली की परीक्षा 2ः00 बजे से 5ः15 बजे तक चलेंगी।
      उपमुख्यमंत्री एवं शिक्षामंत्री  डॉ0 दिनेश शर्मा ने कहा कि हम माध्यमिक शिक्षा में सुधार के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। पिछली सरकारों में परीक्षाएं ढाई महीने तक चलती थीं और परिणाम भी देरी से आता था। एक ही विषय की पुस्तकों के कई लेखक व कई प्रकाशक होते थे। अब एनसीईआरटी के पैटर्न पर परीक्षा होगी। दिनेश शर्मा ने कहा ने नकल विहीन परीक्षा कराने के लिये प्रत्येक परीक्षा कक्ष में दो सीसीटीवी कैमरे वो भी वॉइस रिकार्डर लगाये जायेंगे।  इस बार हाईस्कूल की परीक्षा में 32,03,041 और इंटरमीडिएट में 25,84,957 विद्यार्थी परीक्षा देंगे।

आजमगढ़ रिपोर्ट

No comments