युवा कल्याण अधिकारी परीक्षा : पांच लाख रुपये में बिके पेपर
वाराणसी : रविवार को प्रदेश भर में आयोजित युवा कल्याण अधिकारी की परीक्षा में पेपर को वाट्सएप के जरिए हल किया जा रहा था। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने 22 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।
रोहनिया थाना क्षेत्र के जोगापुर गांव स्थित एक निजी विद्यालय में युवा कल्याण विकास अधिकारी की रविवार को परीक्षा थी। परीक्षा के दौरान साल्वर गैंग के सदस्य इकट्ठा होकर प्रश्न को हल कर रहे थे। सूचना मिलने पर पुलिस ने छापा मारकर 2 महिलाओं सहित कुल 22 लोगो को हिरासत में लिया है। पकड़े गए कुछ लोगों का कहना है कि हम लोगों का पेपर विभिन्न केंद्रो पर था। जिसको साल्वर गैंग के सरगना सुभाष व मनीष के द्वारा लिखित परीक्षा का पेपर हल कराने के लिए पांच पांच-लाख रुपये में सौदा करके सुबह 5 बजे से ही यहां प्रश्न पत्र हल कराया जा रहा था। कुल 19 प्रश्न ही हल हो पाया था कि तभी पुलिस ने पहुंचकर लोगों को पकड़ लिया। साल्वर गैंग का सरगना मनीष, विवेक और सुभाष अभी पुलिस पकड़ के बाहर हैं।
इस संबंध में एडीएम सिटी विनोद सिंह ने बताया कि युवा कल्याण अधकारी की परीक्षा निरस्त नहीं की गई है। पकड़े गए सॉल्वर गैंग के पास से कोई सामग्री नहीं मिली है।
इस संबंध में एडीएम सिटी विनोद सिंह ने बताया कि युवा कल्याण अधकारी की परीक्षा निरस्त नहीं की गई है। पकड़े गए सॉल्वर गैंग के पास से कोई सामग्री नहीं मिली है।

No comments