मऊ पुलिस ने 24 घण्टे के अंदर अपहृत बच्चे के साथ दो महिला समेत तीन को किया गिरफ्तार
मऊ : बीते बुधवार को शाम को थाना चिरैयाकोट इलाके से चार वर्षीय बच्चे के हुए अपहरण के मामलें में पुलिस ने आज दो महिला समेत तीन की गिरफ्तारी का खुलासा किया है।
अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि थाना चिरैयकोट इलाके के अशोक कुमार गुप्ता के पुत्र अंजीत कुमार का बीते बुधवार को अपहरण हुआ था। इस मामले में पुलिस मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना कर रही थी। इसी बीच पुलिस को जानकारी मिली कि इलाके रसूलपुर गांव में दो महिलाओं के साथ एक आदमी एक बच्चे को लेकर गांव के संता हरिजन के घर में मौजूद है। सूचना के बाद मौके पर पहुची पुलिस के साथ अपहृत बच्चे की मॉ को देखकर अपहृत बच्चा रोने लगा। घेरे बंदी कर पुलिस ने बच्चें को साथ में रखने का प्रयोजन आदि के बारे में जानकारी ले दोनों महिलाओं के साथ एक आदमी को थाने पर ले आ पुछताछ की तो आरोपी महिलाओं में से आरती और अमित राम ने संयुक्त रूप से बताया कि उनका एक चार माह का बच्चा है जिसके हर्ट में छेद है और जिसका इलाज नगर के राहुल हास्पिटल में चल रहा है। इलाज के दौरान जाचं के बाद राहुल हास्पिटल के चिकित्सक के द्वारा उसके बच्चे अजीत के हर्ट में छेद होना बताते हुए यह भी बताया गया कि यदि दूसरा बच्चा मिल जाएं तो बीमार बच्चे का हर्ट सर्जरी कर बदल दिया जाएगा। राहुल हास्पिटल के चिकित्सक की राय के बाद से आरती और अमित एक बच्चे की तलाश में थे। इसी दौरान उन्हें बीते बुधवार की सायं साढ़े छः बजे हम पति पत्नी और बहर सरिता को साथ लेकर चिरैयाकोट चौराहे पर थे। यह बच्चा अपनी दुकान के सामने खेल रहा था उस समय उसके परिवार के लोगों का ध्यान उस बच्चे पर नही देख कर उसे हम लोग बहलाफुसला कर साथ ले लिए। बच्चे को लेकर मोटर साइकिल से वह अपने रिश्तेदार के घर रसूलपुर आ गया। बच्चे को मिलने के बाद दोनो महिलाओं और आदमी अपने बच्चे के आपरेशन की योजना बना रहे थे। पुलिस ने इनके पास से राहुल हास्पिटल के उनके खुद के बच्चे के हुए इलाज के दस्तावेज बरामद करते हुए मोटरसाइकिल के साथ अपहृत बच्चे को बरामद किया है।
आजमगढ़ रिपोर्ट

No comments