‘‘स्वच्छता ही सेवा’’ अभियान की सफलता हेतु वृहद स्तर पर जागरूकता एवं सहभागिता अभियान का आयोजन
आजमगढ़ : मुख्य विकास अधिकारी कमलेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान संचालित किये जाने के संबंध में बैठक सम्पन्न हुई। उन्होने बताया कि ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान की सफलता हेतु वृहद स्तर पर जागरूकता एवं सहभागिता से सरकारी कार्यालयों, स्कूलों, सार्वजनिक स्थानों इत्यादि पर वृहद साफ-सफाई करायी जायेगी। अभियान के अन्तर्गत रैली, पद यात्रा, नुक्कड़ नाटक, स्वच्छता रथ इत्यादि गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा। उक्त अभियान को सफलता पूर्वक संचालित किये जाने हेतु विभिन्न गतिविधियां संचालित की जा रही हैं।
इस अवसर पर डीआईओएस, डीपीआरओ आनन्द प्रकाश श्रीवास्तव, जिला खादी ग्रामाद्योग अधिकारी, अधिशासी अभियन्ता जल निगम एसके सिंह यादव सहित संबंधित एडीओ पंचायत उपस्थित रहे।
आजमगढ़ रिपोर्ट

No comments