रेलवे अधिकारियों व कर्मचारियों ने ली स्वच्छता की शपथ
आज़मगढ़ : स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अन्तर्गत जनपद में स्वच्छता पखवारा के मौके पर रेलवे अधिकारियों व कर्मचारियों ने शनिवार को स्वच्छता की शपथ ली। इस दौरान रेलवे स्टेशन, परिसर, कार्यालयों, रेलवे कालोनियों व ट्रेनों में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। साथ ही आदर्श रेलवे स्टेशन समेत ट्रेनों को स्वच्छ रखने का यात्रियों से आह्वान किया गया। ‘जन-जन की भागीदारी’ स्वच्छ और सुंदर रेल हमारी, सफाई और गंदगी में छिड़ी है जंग, बताएं आप किसके संग’ जैसे स्लोगन लगाये गये।
गोरखपुर जोन से आए वरिष्ठ सिग्नल एवं दूर संचार इंजीनियर आर0आर0 कन्नौजिया के नेतृत्व में स्वच्छता पखवारे का शुभारंभ हुआ। श्री कन्नौजिया ने बताया कि स्वच्छता पखवारे के प्रत्येक दिन किसी विशेष बिदु पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। इसके अलावा रेल यात्रियों और कर्मचारियों को सफाई के प्रति जागरूक भी किया जाएगा। सफाई इंस्पेक्टर अभिषेक कनक ने कहा कि जब यात्री प्लेटफार्म पर लगे कूड़ेदान का प्रयोग करने लगेंगे तो आदर्श रेलवे स्टेशन स्वच्छ और सुंदर दिखने लगेगा। वाणिज्य निरीक्षक अखिलेश सिंह ने बताया कि स्वच्छता पखवारा 15 सितंबर से दो अक्टूबर तक चलेगा। जीआरपी थाना प्रभारी ओमप्रकाश तिवारी ने कहा कि गांधी जी के स्वच्छता के संदेश को जन.जन तक पहुंचाने व रेलवे में साफ.सफाई को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की जरूरत है। इस अवसर पर स्टेशन अधीक्षक बाबू राम, आरपीएफ थाना प्रभारी राशिद बेग मिर्जा व मालबाबू विरेंद्र कुमार सहित समस्त रेल कर्मचारी उपस्थित थे।
आजमगढ़ रिपोर्ट

No comments