संदिग्धावस्था में विवाहिता की मौत, मायके वालों ने लगाया दहेज प्रताड़ना का आरोप
आज़मगढ़ : अहरौला थाना क्षेत्र के सकरकोला गांव में एक महिला की संदिग्धावस्था में इलाज के दौरान शुक्रवार की रात को मौत हो गई। अतरौलिया थाना क्षेत्र के वैसपुर गांव निवासी लालमन राम की पुत्री 22 वर्षीय खुशबू की शादी वर्ष 2016 में सकरकोला गांव निवासी चंदन कुमार के साथ हुई थी। परिजनों का कहना है कि खुशबू करीब एक सप्ताह से बीमार चल रही थी। हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे शुक्रवार की शाम को जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। इलाज के दौरान खुशबू की देर शाम को मौत हो गई। परिवार के लोग उसके शव को लेकर घर चले आए।
मायका पक्ष का कहना है कि बेटी के अस्पताल में भर्ती होने की जानकारी पर जब वे देर शाम जिला अस्पताल पहुंचे तो वहां कोई नहीं मिला। वे जब पुत्री के ससुराल आए तो ससुराल में उसकी लाश पड़ी थी। पिता लालमन ने ससुराल वालों पर आरोप लगाते हुए थाने पर तहरीर दी है कि शादी के बाद से ही दहेज की मांग को लेकर ससुराल के लोग उसकी बेटी को प्रताड़ित करते थे। मांग पूरी न होने पर ससुराल के लोगों ने उनकी बेटी को मार डाला। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृत महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। अहरौला थानाध्यक्ष अयोध्या तिवारी ने इस मामले में कोई भी तहरीर मिलने की बात से इन्कार किया। थानाध्यक्ष ने कहा कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
आजमगढ़ रिपोर्ट

No comments