Breaking Reports

पुलिस ने घेराबंदी कर भाग रहे छह पशु तस्करों को किया गिरफ्तार



आजमगढ़ : एसपी सिटी कमलेश बहादुर ने बताया कि एसपी रवि शंकर छबि के निर्देश पर पशु तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। बरदह थानाध्यक्ष संजय ¨सह को मुखबिर से फोन द्वारा सूचना मिली की दो मैजिक वाहन पर पशु तस्कर मवेशी लादकर ले जा रहे हैं। उक्त सूचना के आधार पर बरदह थानाध्यक्ष व गंभीरपुर थानाध्यक्ष अरिवन्द कुमार पांडेय ने जब अपने हमराहियों संग आजमगढ़-जौनपुर मुख्यमार्ग पर पहुंच कर पशु तस्करों को रोकने का प्रयास किया तो वे पुलिस को कुचलने का प्रयास करते हुए भागने लगे। पशु तस्करों के भागने की खबर पाकर रानी की सराय थानाध्यक्ष शिवशंकर ¨सह भी अपने सहयोगी पुलिसकर्मियों के साथ मुहम्मदपुर स्थित मंगई नदी पुल पर पहुंच गए। रानी की सराय एसओ ने बड़े वाहन को मुख्य रास्ता पर खड़ाकर अवरुद्ध कर दिया। मार्ग अवरुद्ध देख पशु तस्करों ने वाहन से उतर भागने का प्रयास किया। तभी तीनों थानों की संयुक्त टीम ने घेराबंदी कर भाग रहे छह पशु तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। वाहनों की तलाशी में पुलिस ने उस पर लदे छह मवेशी भी बरामद किए।
    पकड़े गए पशु तस्करों में मोहम्मद सलमान पुत्र तौहिर अहमद ग्राम छाऊं थाना गंभीरपुर, मोहम्मद सुहैल पुत्र जैनुद्दीन, मिट्ठू पुत्र जैनुद्दीन, इरफान पुत्र जैनुद्दीन, सुफियान पुत्र गुल्लू अहमद व मोहम्मद तक्कू पुत्र मिट्ठू सभी ग्राम कोटिला थाना रानी की सराय के निवासी बताए गए हैं। पकड़े गए पशु तस्करों के खिलाफ गंभीरपुर थाने की पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया।
 एसपी सिटी ने बताया कि बरामद किए गए पशु रानी की सराय, बरदह व तहबरपुर थाना क्षेत्र से चुराए गए हैं।

आजमगढ़ रिपोर्ट 

No comments