आवासीय विश्वविद्यालय के लिये प्रतिनिधिमंडल ने उपमुख्यमंत्री व प्रदेश अध्यक्ष सौपा ज्ञापन
आज़मगढ़ : जनपद में राज्य आवासीय विश्वविद्यालय की मांग को लेकर विश्वविद्यालय अभियान का प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को उपमुख्यमंत्री मा0दिनेश शर्मा व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र पाण्डेय से उनके लखनऊ स्थित कार्यालय पर मिलकर ज्ञापन सौंपा।
प्रतिनिधिमंडल ने उपमुख्यमंत्री और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को जिले में राज्य आवासीय विश्वविद्यालय के सम्बंध में उनके द्वारा पूर्व में दिए गए आश्वासनों को स्मरण कराते हुए जनपद की इस बहुप्रतीक्षित मांग को पूरा करने की अपील की जिस पर उपमुख्यमंत्री व प्रदेश अध्यक्ष ने गंभीरता दिखाते हुए इस संबंध में पहल करने का आश्वासन दिया।
प्रतिनिधिमंडल में विश्वविद्यालय अभियान के संयोजक डॉ0सुजीत भूषण, जिला संयोजक बिजेंद्र सिंह, जिला संचालक डॉ0 प्रवेश कुमार सिंह, नगर संयोजक राकेश गांधी, अवधिवक्ता प्रकोष्ठ के संयोजक शैलेन्द्र कुमार, सतीश चंद्र तिवारी, सुधीर राय, रोबिन, डॉ0 आर0पी0 कौशल आदि उपस्थित रहे।
आजमगढ़ रिपोर्ट

No comments