Breaking Reports

कलेक्ट्रेट सभागार में सामूहिक विवाह योजना के जागरूकता हेतु हुई बैठक



आजमगढ़ : मुख्य विकास अधिकारी कमलेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के जागरूकता हेतु बैठक सम्पन्न हुई।
 कमलेश कुमार सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत प्रति जोड़ा कुल रू0 35 हजार अनुमन्य है, जिसमें आवेदक (कन्या) का 20 हजार रू0 नेफ्ट के माध्यम से खाते में अन्तरित की जायेगी, जबकि विधवा परितक्यता/तलाकशुदा के मामले में सहायता राशि 25 हजार होगी। सिंह ने बताया की 10 हजार की विवाह सामग्री दिये जाने की व्यवस्था है जबकि विधवा/तलाकशुदा के मामले में 05 हजार रू0 की विवाह सामग्री दिये जाने की व्यवस्था है।

आजमगढ़ रिपोर्ट 

No comments