सर्वर समस्या को लेकर टीईटी अभ्यर्थियों ने जाम लगाकर किया प्रदर्शन
आजमगढ़ : नगर के बवाली मोड़ पर सोमवार की दोपहर टीईटी अभ्यर्थियों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। जाम लगने से घंटो यातायात प्रभवित रहा सड़क पर वाहनों की लम्बी कतार लग गयी। प्रदर्शनकारी टीईटी आवदेन की तिथि बढ़ाने व सर्वर ठीक करने की मांग की। आवेदन की तिथि करीब आने से अभ्यर्थी परेशान है और सर्वर ठीक से काम नही कर रहा है।
प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों ने कहा कि एक सप्ताह से टीईटी का सर्वर ठीक से काम नही कर रहा है। अभ्यर्थी पूरी रात साइबर कैफे में बिता रहे हैं फार्म न भर पाने पर निराशा हो रही है। शुल्क कट जा रहा है लेकिर फार्म सबमिट नही हो पा रहा है। आवेदन करने की अंतिम तिथि चार अक्तूबर निर्धारित है फार्म के चक्कर मे पढ़ाई बाधित हो रही है। जाम की सूचना पर पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। अभ्यर्थियों को समझाबुझा कर एक घंटे बाद जाम समाप्त कराया। इसके बाद अभ्यर्थियों ने डीएम को ज्ञापन दिया। प्रदर्शन करने वालो में रीता सिंह, प्रियंका चौहान, सुशील चौहान, शवाना परवीन, शुभम उपाध्याय, आशीष सोनकर, मुकेश राय, रंजना, आलोक, मानबहादुर यादव, राजकुमार, बलवंत यादव, अंकुर, संदीप चौहान, पीयूष पाल, कमलेश कुमार सहित अन्य लोग शामिल रहे।
आजमगढ़ रिपोर्ट

No comments