आग लगने से रिहायशी मड़ई जलकर राख, छह बकरियां मरी
आजमगढ़ : रौनापार थाना क्षेत्र के दाम महुला गांव में शनिवार की रात को एक व्यक्ति के रिहायशी मड़ई में आग लग गई। जिससे मड़ई में बंधी छह बकरियां जलकर मर गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दाम महुला गांव के निषाद बस्ती निवासी मुनाकी देवी पत्नी स्व. राम बिलास निषाद के परिजन शनिवार की रात को भोजन कर अपने रिहायशी मड़ई में सो रहे थे। रात को अचानक उसके रिहायशी मड़ई में आग लग गई। आग की लपटे उठने पर परिजनों की नींद खुल गई। परिजनों के शोर मचाने पर गांव के लोग भी आ गए। ग्रामीणों ने अपने स्तर से आग बुझाने का काफी प्रयास किया। इस अगलगी की घटना में घर में रखा पांच हजार रुपये नकदी के अलावा, अनाज, कपड़ा, बिस्तर समेत गृहस्थी के सभी सामान जलकर खाक हो गए। मड़ई में बंधी छह बकरियां भी आग से झुलस कर मर गई। हल्के के लेखपाल ने मौके पर पहुंच कर क्षति का आंकलन कर अपनी रिपोर्ट तहसीलदार को सुपुर्द कर दिया।

No comments