ब्लाक प्रमुख को गिरफ्तार कर भेजा जेल
आजमगढ़ : अधिवक्ता के मकान पर तोड़फोड़ व लूटपाट के मुकदमे में वांछित चल रहे मिर्जापुर ब्लाक प्रमुख को पुलिस ने शनिवार को ही गिरफ्तार कर लिया था। गिरफ्तार किए गए ब्लाक प्रमुख को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया।
बता दें कि बीते शुक्रवार को शहर के ब्रह्मस्थान मोहल्ला निवासी अधिवक्ता गोपाल प्रसाद गुप्त ने शहर कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज करायी थी। तहरीर में अधिवक्ता ने आरोप लगाया था कि मिर्जापुर के ब्लाक प्रमुख व कंधरापुर क्षेत्र के देवापार गांव निवासी बलवंत यादव पुत्र शंभूनाथ उर्फ साधू यादव, रूदल यादव पुत्र मद्धू यादव अपने अन्य 15 समर्थकों के साथ उनके ब्रह्मस्थान स्थित विवादित भूमि व मकान पर गुरुवार को आए। उन्होंने जेसीबी लगाकर मकान में तोड़फोड़ की और पत्नी का जेवर व घर में रखे सामान भी लूट ले गए। इस घटना के विरोध में कार्रवाई की मांग को लेकर दीवानी बार के अधिवक्ताओं ने शुक्रवार को न्यायिक कार्य से विरत रहते हुए धरना प्रदर्शन किया था। पुलिस ने पीड़ित अधिवक्ता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर इस मामले में वांछित चल रहे मिर्जापुर ब्लाक प्रमुख को शनिवार को उनके घर पर छापा मारकर गिरफ्तार कर लिया था। ब्लाक प्रमुख की गिरफ्तारी की खबर पाकर उनके समर्थक रविवार को भी सुबह से ही कोतवाली के सामने एकत्रित थे। शहर कोतवाल विनय कुमार मिश्र ने दोपहर लगभग तीन बजे गिरफ्तार किए गए ब्लाक प्रमुख का जिला अस्पताल में मेडिकल कराने के बाद उनका चालान कर दिया। कोर्ट ने उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया। शहर कोतवाल विनय कुमार मिश्र ने बताया कि पकड़े गए ब्लाक प्रमुख कंधरापुर थाना के हिस्ट्री अपराधी हैं। उनके खिलाफ हत्या, शस्त्र अधिनियम, गैंगेस्टर व धमकी देने के मामले में मुकदमा दर्ज है।

No comments