Breaking Reports

भाजपा ने पिछड़ा वर्ग और दलितों को दिया धोखा : पूर्व मंत्री



आजमगढ़ : समाजवादी पार्टी की तरफ से चलाए जा रहे समाजवादी विकास विजन व सामाजिक न्याय कार्यक्रम के तहत रविवार को फरिहां  बाजार में चौपाल लगाई गई।
इस दौरान नेताओं ने सपा के विकास कार्यों को गिनाते हुए भाजपा पर जमकर निशाना साधा। कहा कि झूठ बोलकर सरकार बनाने वाले अब सपा और बसपा के गठबंधन से काफी परेशान दिख रहे हैं। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व मंत्री दुर्गा यादव ने कहा कि भाजपा पिछड़ा वर्ग और दलितों की बदौलत सरकार बनाकर धोखा देने का कार्य कर रही है। चौपाल की अध्यक्षता पूर्व विधायक आदिल शेख ने किया। इस मौके पर प्रधान शाहिद, रामाश्रय विश्वकर्मा, प्रदीप यादव, मेराज अहमद, शाहिद प्रधान, जावेद आलम, इसरार आदि लोग उपस्थित थे।

No comments