Breaking Reports

जनपद के एक निजी विद्यालय में बच्चों को पढ़ाने की बजाय जबरदस्ती करवाया जा रहा काम



आजमगढ़ : मार्टीनगंज तहसील से सटे एक निजी विद्यालय में शिक्षा की जगह मासूम छात्रों से ईट ढुलाई का कार्य करवाया जा रहा था। यह जानकारी जब अभिभावकों को हुई तो वह आक्रोशित हो गए और इसका विरोध किया। तब जाकर बच्चों से काम रोकवाया गया। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो गया है।
   निजी विद्यालय के फर्श और कमरों का कार्य चल रहा है। इसमें पढ़ने वाले छोटे-छोटे बच्चों से काम करवाया जा रहा था। वहां के प्रबंधक द्वारा जबरदस्ती काम करवाने पर अभिभावक खफा हो गए। इस विद्यालय में करीब 500 बच्चे अध्ययनरत हैं। विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र के अभिभावक रोहित मोदनवाल, पंकज मोदनवाल, ज्ञानेंद्र यादव, शिवकुमार यादव, राजीव गुप्ता का कहना है कि उनके बच्चे घर पर रोते हुए ये कहने लगे कि उन्हें पढ़ाने की जगह जबरदस्ती स्कूल में काम करवाया जा रहा है। इस पर सोमवार को अभिभावक विद्यालय पर पहुंच गए। इस पर अभिभावकों ने सोमवार को दिन में विद्यालय के प्रबंधक से बात करना चाहा, लेकिन मौके पर प्रबंधक और प्रिंसिपल नहीं मिले। इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी मार्टीनगंज अवधेश नारायण सिंह ने कहा कि हमें कोई ऐसी जानकारी नहीं मिली है। अगर इस तरह का काम विद्यालय द्वारा कराया जा रहा है तो यह पूरी तरह अनुचित है। इसकी जांच कर संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

No comments