ग्रामीणों ने फूंका प्रोजेक्ट डायरेक्टर पुतला, जमकर की नारेबाजी
आजमगढ़ : बुधवार को निर्माणाधीन हाईवे स्थित बुढ़िया मां के मंदिर के सामने अंडरपास बनाए जाने की मांग को लेकर कम्हेनपुर के ग्रामीणों ने 16वें दिन प्रोजेक्ट डायरेक्टर का पुतला फूंका और जमकर नारेबाजी की। ग्रामीणों का कहना है कि एक पखवारा से वह धरना दे रहे है लेकिन शासन-प्रशासन हमारी समस्याओं को अनसुना कर रहा है। अगर ऐसा ही रहा तो सूबे के मुखिया के खिलाफ आंदोलन को बाध्य होंगे। लालता राम ने बताया कि 16 दिन से धरनारत कम्हेनपुर के ग्रामीणों की सुनवाई के लिए प्रशासनिक अमला निरंकुश हो चुका है अभी तो हमने प्रोजेक्ट डायरेक्टर का पुतला दहन किया है आगे भी प्रशासनिक अधिकारियों का पुतला फूंककर शासन को जगाएंगे।
पुतला दहन करने वालों में राधेश्याम, तारा देवी, नरोत्तम, सुक्खू, खुन्नू, रामू, रामभजन, सलता, रामदास, दीपचंद, नरमा देवी, ज्ञानमती, चांदमती, फिरतू, बबलू नरेश, सच्चू,हुलचन्द, अनिल, बलराम, लौटन, घुरहू, मनीष, राजेन्द्र सिंह, मैनेजर सिंह, पिंटू, मूलचन्द, खुल्लू, रामपलट, विशनधारी आदि शामिल थे।

No comments