Breaking Reports

ग्रामीणों ने एसपी कार्यालय के सामने किया प्रदर्शन, एसपी को सौंपा ज्ञापन



आजमगढ़ : रानी की सराय थाना क्षेत्र के चकमेऊवा गांव के ग्रामीणों ने बुधवार को एसपी कार्यालय के सामने डेढ़ वर्ष पूर्व हुए दोहरे हत्याकांड में आरोपियों द्वारा धमकी एवं पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए प्रदर्शन किया। साथ की कार्रवाई की मांग को लेकर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा गया।
    रानी की सराय थाना क्षेत्र के चकमेऊवा गांव निवासी रामनवल चौहान का आरोप है कि 28 मई 2017 को मुनिराम चौहान व सुदर्शन चौहान की हत्या कर दी गई थी। इस दौरान डा. राजीव कुमार सिंह घायल हो गए थे। उस समय थाने में दो मुकदमा दर्ज हुआ था। आरोपियों द्वारा हत्या के गवाह को साक्ष्य न देने की धमकी दे रहे हैं। इससे पीड़ित परिवार एवं गांव में दहशत का माहौल है। आरोप है कि 29 जनवरी को थानाध्यक्ष आरोपियों के साथ घर पहुंचकर महिलाओं को अपशब्द कहते हुए धमकी दी।  इस दौरान मांग की गई कि वादी मुकदमा सत्यदेव सिंह, डा. राजीव कुमार सिंह, शुकदेव चौहान एवं पीड़ित परिवार को तत्काल सुरक्षा दी जाए। नहीं तो किसी समय अप्रिय घटना घट सकती है। इस मौके पर रामनवल चौहान, विरेन्द्र चौहान, रामभवन, प्रदीप, सुजीत, प्रवेश, सरवन, अभविका, लालमन, बाबूलाल, जयप्रकाश, मिथिलेश, रामदयाल, शोभनाथ, सतगुरू, सुकदेव, राम सिंह, प्रवेश, सुमीत, रामखलन, राजेश, शारदा देवी, कविता, सुमन, बिन्दु, राजकुमारी, धनपति, सविता, सरिता, सुमन देवी, छिनकी, सोनिया सहित पूरे गांव के लोग उपस्थित थे।

No comments