Breaking Reports

दो युवकों को गोली मारकर किया घायल



आजमगढ़ : मुबारकपुर थाना क्षेत्र के डिलिया गांव में शनिवार को दिन में गाली देने के विवाद को लेकर एक युवक ने दो युवकों को गोली मार दी। गोली से घायल युवकों की हालत गंभीर। डाक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
   प्राप्त जानकारी के अनुसार मुबारकपुर थाना क्षेत्र के डिलिया गांव निवासी मिस्टी यादव पुत्र अरुण यादव ने अपने मोबाइल से फोन कर गांव के ही किसी युवक को गाली दे दी थी। गाली देने की बात को लेकर गांव निवासी 18 वर्षीय सत्यम सिंह पुत्र सत्येंद्र सिंह व 32 वर्षीय विनीत सिंह पुत्र जयप्रकाश सिंह शनिवार को दिन में लगभग साढ़े ग्यारह बजे मिस्टी यादव के घर पर पूछताछ के लिए गया था। पूछताछ के दौरान उनमें आपस में कहासुनी होने लगी। कहासुनी के दौरान मिस्टी घर में रखा तमंचा लेकर आया और दोनों युवकों को गोली मार दी। सत्यम के बाएं हाथ की कोहनी व विनीत के जांघ में गोली लगने से वे घायल हो गए। परिजनों ने ग्रामीणों के सहयोग से दोनों को आनन-फानन इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुबारकपुर लेकर पहुंचे। प्राथमिक इलाज करने के बाद डाक्टरों ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। 

No comments