ब्रिटिश डिजाइन और तकनीकी के कृषि वाहन करेंगे लांच : प्रवासी भारतीय
आजमगढ़। जिले के मूल निवासी व प्रवासी भारतीय डॉ. सूर्य कुमार सिंह मेक इन इंडिया के तहत देश में यूरोपियन तकनीकी के कृषि वाहन व मैट्रेस के प्रोजेंट लांच करेंगे।
वाराणसी में आयोजित प्रवासी भारतीय समिट में प्रतिभाग करने आए डॉ. सूर्य कुमार सिंह शुक्रवार को अपने गृह जिले में आए। वह जहानागंज ब्लाक क्षेत्र के सोनापुर गांव के मूल निवासी है। मीडिया से रूबरू होकर उन्होंने कहा कि देश में ट्रैक्टर ट्राली का काफी प्रयोग होता है। लेकिन यहां की ट्राली में न तो ब्रेक होता है न ही बैक लाइट आदि की ही व्यवस्था होती है। इतना ही नहीं लोडेड होने के बाद चालक जब ब्रेक लगाता है तो ट्रैक्टर तो रूक जाता है लेकिन लोडेड ट्राली तत्काल नहीं रूक पाती जिसके चलते हादसे हो जाते है। हाइड्रोलिक व्यवस्था काफी महंगी है। जिसके चलते वे जमशेदपुर में एएसएल कंपनी के साथ मिल कर यूरोपियन तकनीक से हल्के और सस्ते ट्राली व अन्य कृषि वाहन का निर्माण करेंगे। लंदन में स्थित उनकी कंपनी सुसाइमो इंटरनेशनल लिमिटेड तकनीक उपलब्ध करायेगी। कच्चा माल टाटा स्टील से लिया जाएगा। यह ट्राली पूरी तरह से फोल्डिंग होगा। इन ट्राली में ब्रेक भी होगा और बैक लाइट भी रहेगी। इतना ही नहीं वर्तमान में प्रयोग होने वाले ट्राली से यह काफी हल्की और मजबूत होगी। इसके साथ ही दूसरा प्रोजेक्टर हरियाणा के मुंडका स्थित कंपनी के साथ मैट्रेस बनाने का है। यह प्रोजेक्टर जुलाई से शुरू हो जाएगा और ट्राली का उत्पादन दिसंबर तक होगा। 22 वर्षो से लंदन में रह रहे डॉ. सूर्य कुमार सिंह ब्रिटिश स्टील यूनाइटेड किंगडम के पूर्व बिजनेस डेवलपमेंट निदेशक भी रह चुके है। डा. सिंह ने कहा कि वह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मेक इन इंडिया के लिए प्रतिबद्ध हैं और इससे प्रभावित होकर वह भारत में जल्द ही ब्रिटिश डिजाइन और तकनीकी के साथ उच्च गुणवत्तायुक्त उत्पादों का विनिर्माण शुरू करने जा रहे हैं।

No comments