यात्रियों से भरी बस पुलिया पर चढ़ी, बाल-बाल बचे यात्री
आजमगढ़ : जीयनपुर कोतवाली थाना क्षेत्र में यात्रियों से भरी एक बस सड़क छोड़ कर पुलिया पर चढ़ गई। सभी यात्री बाल-बाल बच गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यात्रियों से भरी बस जनपद वाराणसी के शिवपुर से नौतनवा नेपाल शादी में जा रही थी। बस सोमवार सुबह पांच बजे जीयनपुर पहुँची तो मछली मार्केट के पास अनियन्त्रित होकर पुलिया को तोड़ती हुई पलटने से बच गई। इसमें दो दर्जन महिलाओं सहित पुरुष बाल-बाल बच गए। सुबह पांच बजे से लेकर सोमवार दोपहर तक जाम लगा हुआ था।
मौके पर पहुंची पुलिस जाम को हटवाने का प्रयास किया। लोगों का कहना है कि शायद चालक के आंख लगने के कारण बस अनियंत्रित हो गयी।

No comments