Breaking Reports

यूपी बोर्ड की परीक्षा नकल विहीन कराने को प्रशासन ने कसी कमर



आजमगढ़ : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं सात फरवरी से शुरू हो रही है। ऐसे में अभी तमाम वित्तविहीन विद्यालयों ने वायसयुक्त सीसीटीवी कैमरा परीक्षा केंद्रों पर नहीं लगाया है।  जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी ने कड़ा रुख अपनाते हुए आठों तहसीलों के एसडीएम को अपने-अपने क्षेत्र की कमान सौंप दी है। सभी परीक्षा केंद्रों की जांच सभी एसडीएम 30 जनवरी तक हर हाल में कर लेंगे। जहां वायसयुक्त सीसी टीवी कैमरा नहीं मिलता है तो सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
   जनपद में 304 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। परीक्षा में कुल दो लाख 20 हजार 241 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसमें हाईस्कूल के एक लाख 16 हजार 907 तथा इंटरमीडिएट के एक लाख तीन हजार 334 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
सभी तहसीलों के एसडीएम अपने-अपने क्षेत्र के परीक्षा केंद्रों का युद्धस्तर पर निरीक्षण कर रहे हैं।

No comments