Breaking Reports

प्रवक्ता की परीक्षा को लेकर प्रशासन सतर्क, तैयारियों को लेकर की गई समीक्षा बैठक



आजमगढ़ : आगामी एक व दो फरवरी को होने वाली उप्र माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की प्रवक्ता परीक्षा-2016 को लेकर जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में स्टेटिक मजिस्ट्रेट तथा केंद्र व्यवस्थापकों के साथ बैठक आयोजित की गई। परीक्षा को नकलविहीन तथा शांतिपूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न कराए जाने हेतु कुल 14 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर एक-एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं। इसमें प्रथम पाली प्रात: 9:30 से 11:30 बजे तक तथा द्वितीय पाली दोपहर ढाई बजे से साढ़े चार बजे तक होनी है।
  जिलाधिकारी ने स्टेटिक मजिस्ट्रेट को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर दो कक्ष निरीक्षक, जिसमें एक आंतरिक तथा दूसरा वाह्य कक्ष निरीक्षक होगा, जिसकी ड्यूटी अपने देख-रेख में लगाना सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी कहा कि कोई भी परीक्षार्थी ऑनलाइन प्रवेश पत्र नहीं लाता है तो वह परीक्षा में किसी भी दशा में नही बैठेगा। बिना प्रवेश पत्र के परीक्षा देने की अनुमति नहीं है। उन्होंने कक्ष निरीक्षकों से यह भी कहा कि परीक्षा समाप्त होने के उपरान्त उत्तर पुस्तिका की मूल प्रति तथा कार्बन कापी एकत्रित करें तथा अंतिम कार्बन प्रति छात्र को उपलब्ध कराएं तथा यह सुनिश्चित कर लें कि किसी भी परीक्षार्थी के पास उत्तर पुस्तिका का मूल प्रति नही है। उन्होंने केंद्र व्यस्थापकों को निर्देशित करते हुए कहा कि यदि ऐसा कोई कक्ष निरीक्षक है जिसका कोई बालक या अपना उस परीक्षा केंद्र पर परीक्षा दे रहा है तो उस कक्ष निरीक्षक की ड्यूटी दूसरे जगह लगाएं। यह प्रमाण पत्र दें कि जो भी कक्ष निरीक्षक ड्यूटी में लगे हुए हैं, उनका कोई उस परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा नही दे रहा है।
  इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार, एसपी सिटी कमलेश बहादुर सिंह, एडीएम प्रशासन नरेन्द्र सिंह, डीआईओएस डा. वीके शर्मा, एसडीएम मेंहनगर दुष्यन्त कुमार मौर्य, एसडीएम लालगंज प्रियंका प्रियदर्शिनी आदि उपस्थित थे।

No comments