Breaking Reports

चेकिंग के दौरान पुलिस ने चोरी की कार के साथ एक को किया गिरफ्तार



आजमगढ़ : सिधारी थाना से संबद्ध मूसेपुर चौकी प्रभारी ने चेकिंग के दौरान शहर के विश्वकर्मा तिराहे के समीप चोरी की एक होंडा सिटी कार के साथ वाहन चोर को गिरफ्तार कर लिया।
  एसपी सिटी कमलेश बहादुर ने बुधवार की शाम को हुए बताया कि एसपी के निर्देश पर मूसेपुर चौकी प्रभारी ओम सिंह मंगलवार की शाम को विश्वकर्मा तिराहा के पास वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। उसी दौरान रेलवे स्टेशन क्रासिंग की ओर से एक सफेद रंग की होंडा सिटी कार आती हुई दिखायी दी। पुलिस ने कार को रूकने का इशारा किया तो कार चालक गाड़ी रोकने के बजाए उसे घुमाकर भागने लगा। पुलिस ने वाहन चालक को पकड़ कर जब पूछताछ की तो उसके पास से कार का दो रजिस्ट्रेशन कागज बरामद हुआ। पुलिस ने उक्त रजिस्ट्रेशन कागज की जब छानबीन की तो पता चला कि एक रजिस्ट्रेशन पेपर पर सीमा जैन मथूरा के नाम से निकला। सीमा से फोन कर पूछा गया तो उसकी गाड़ी व आरसी पेपर उसी के पास ही मौजूद मिला। जबकि दूसरा रजिस्ट्रेशन पेपर पर उसी गाड़ी का नंबर अंकित था और गाड़ी के मालिक के नाम के स्थान पर सर्वेश यादव का नाम लिखा हुआ मिला। पकड़ा गया वाहन चोर सर्वेश यादव पुत्र राम करन यादव ग्राम ओहनी थाना तहबरपुर का निवासी है। सर्वेश का कहना है कि उसने उक्त कार मेहनाजपुर थाना क्षेत्र के सखिया बखिया गांव निवासी व प्रधान मनोज सिंह से कुछ दिन पूर्व साढ़े पांच लाख रुपये में खरीदा था। मनोज सिंह को साढ़े तीन लाख रुपये दे चुका है और शेष दो लाख रुपये अभी बकाया है। एसपी सिटी का कहना है कि कार सीमा के नाम से रजिस्टर है, दोनों आरोपितों ने सर्वेश के नाम से फर्जी रजिस्ट्रेशन पेपर तैयार किया और उस फर्जी कागज के आधार पर चोरी की गाड़ी लेकर चल रहे थे। सिधारी पुलिस ने इस मामले में सर्वेश व मनोज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। 

No comments