Breaking Reports

मतदान के प्रति जागरूकता के लिए पतंग उत्सव का किया गया आयोजन



आजमगढ़ : निर्वाचन आयोग के निर्देश पर 25 जनवरी को धूमधाम से नौवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाए जाने को लेकर प्रशासन की तरफ से मतदाताओं में मतदान के प्रति जागरूकता के लिए रविवार को डीएवी कालेज के प्रांगण में पतंग उत्सव का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में पतंग उड़ा कर लोगों को संदेश दिया गया कि मतदान करने के प्रति जागरूक हों और मतदान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें। साथ ही फलैक्स बोर्ड पर मतदाता जागरूकता के लिए हस्ताक्षर भी किया गया।


जिलाधिकारी ने कहा कि कोई भी व्यक्ति, जिसकी उम्र 18 वर्ष से ऊपर है, वह अपना वोट स्वेच्छा से किसी भी उम्मीदवार को दे सकता है। कहा कि मतदान के दिन अभी भी लगभग 40 फीसद वोटर बूथ पर नहीं जाते हैं। उन्हें मतदान के दिन आगे आने की जरूरत है। एडीएम प्रशासन/उप जिला निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र सिंह व डीडीओ/स्वीप प्रभारी रवि शंकर राय को निर्देशित किया कि जो अधिकारी आज पतंग उत्सव में अनुपस्थित है, उनकी उसकी सूची शाम तक उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे। अनुपस्थित अधिकारियों के खिलाफ अनिवार्य रूप से कार्रवाई की जाएगी। लाइफ लाइन फाउंडेशन के डा. पीयूष यादव ने आभार व्यक्त किया।
  इस कार्यक्रम में एसपी सिटी कमलेश बहादुर सिंह, एसपी ग्रामीण एनपी सिंह, पीडी अभिमन्यु कुमार सिंह, एसडीएम सदर अरुण कुमार सिंह, तहसीलदार सदर हेमंत कुमार गुप्ता, डीआइओएस डा. वीके शर्मा, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी बृजेश चंद्र श्रीवास्तव, राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर इंजीनियर कुलभूषण सिंह, हुनर संस्थान के सुनीलदत्त विश्वकर्मा के अलावा विभिन्न स्वयंसेवी संगठन, तमसा परिवार के सदस्य, अस्पताल, स्कूलों के प्रतिनिधि सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे।

No comments