सत्तर किलो मांस के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
आजमगढ़ : महराजगंज बाजार के नया चौक के समीप से पुलिस ने 70 किलो मवेशी के कटे मांस के साथ एक मांस तस्कर को गिरफ्तार किया। पशु चिकित्साधिकारी ने बरामद मांस की जांच को सैंपल लिया।
शनिवार की सुबह लगभग साढ़े सात बजे एक मांस तस्कर कसाई के यहां से मवेशी का कटा मांस बोरे में भरकर बाइक से पहुंचाने के लिए अतरौलिया जा रहा था। वह महराजगंज बाजार के नया चौक के समीप पहुंचा था कि उसी दौरान बोरे में बंधा मांस खुलकर सड़क पर बिखर गया। सड़क पर मांस बिखरा देख नागरिकों ने उक्त तस्कर को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने तस्कर को गिरफ्तार कर 70 किलो मांस बरामद कर लिया। बरामद मांस की जांच के लिए पुलिस ने महेशपुर के पशु चिकित्साधिकारी डा. बृजभूषण मौर्य को बुलाया। पशु चिकित्साधिकारी ने कहा कि मांस का नमूना लेकर सील पैक कर उसे फोरेंसिक जांच के लिए मथुरा वेटरिनरी कालेज भेजा जाएगा। महराजगंज थाना के प्रभारी इंस्पेक्टर ज्ञानचंद शुक्ल ने कहा कि जांच के बाद ही स्पष्ट होगा की मांस किस प्रतिबंधित था कि नहीं। फिलहाल इस मामले में मुकदमा दर्ज कर पकड़े गए मांस तस्कर का चालान कर दिया गया है।

No comments