Breaking Reports

अंग्रेजी शराब की दुकान से तीन बदमाशों ने सत्तर हजार रुपए लूटे



आजमगढ़ : दीदारगंज थाना क्षेत्र के सिसवारा बाजार स्थित शराब की दुकान से बाइक सवार तीन बदमाशों ने सेल्समैन को तमंचा सटा कर 70 हजार रुपये लूट लिए। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश असलहा फायरिंग करते हुए फरार हो गए।
    प्राप्त जानकारी के अनुसार दीदारगंज थाना क्षेत्र के सुरहन गांव निवासी सौरभ सिंह की सिसवारा बाजार में अंग्रेजी शराब की दुकान है। अहरौला थाना क्षेत्र के सुखीपुर गांव निवासी मुन्नीलाल पुत्र लुटावन इस दुकान पर सेल्समैन के रूप में कार्यरत है। सेल्समैन का कहना है कि शुक्रवार की रात को लगभग साढ़े नौ बजे उसकी दुकान पर बाइक सवार तीन बदमाश आए। शराब खरीदने के बहाने तीनों बदमाश दरवाजा खुलवाने के बाद दुकान के अंदर घुस गए। सेल्समैन के कनपटी पर तमंचा सटाकर बदमाशों ने कैश बाक्स में बिक्री को रखे 70 हजार रुपये व दो बोतल शराब लूट लिए। घटना को अंजाम देने के बाद तीनों बदमाश हवाई फायरिंग करते हुए बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। गोली की आवाज सुनकर बाजार के लोग भी आ गए। उन्होंने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस घटना की छानबीन कर लौट गई। एसओ दीदारगंज संजय कुमार ने बताया कि फिलहाल जांच की जा रही है, इसके बाद ही मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

No comments