मनबढ़ों ने दो युवकों को मारी गोली, एक की हालत गंभीर डाक्टरों ने हायर सेंटर के लिए किया रेफर
आजमगढ़ : शहर कोतवाली क्षेत्र के हर्रा की चुंगी स्थित आईटीआई स्कूल परिसर में बुधवार की दोपहर को मनबढ़ों ने दो युवकों को गोली मारकर घायल कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बलिया जिले के बैरिया थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव निवासी 25 वर्षीय हिमांशु कुमार सिंह पुत्र देवतानंद सिंह व हीरापट्टी मोहल्ला निवासी 18 वर्षीय अंश सिंह पुत्र धर्मेंद्र सिंह गोली लगने से घायल हो गए। हिमांशु शहर के हीरापट्टी मोहल्ला में किराए के मकान में रहता है। उसके पिता सिधारी थाना में आरक्षी के पद पर कार्यरत हैं। अंश शहर के एलवल मोहल्ला स्थित सेंट जेवियर्स स्कूल में हाई स्कूल का छात्र है। वाराणसी में रहकर कोचिंग करता था। कुछ दिन पूर्व प्रैक्टिकल की परीक्षा देने के लिए घर आया था। कुछ युवकों ने बुधवार की दोपहर को लगभग दो बजे फोन कर अंश को आईटीआई स्कूल के मैदान में बुलाया। अंश के साथ हिमांशु भी आईटीआई मैदान गया। आईटीआई परिसर में पहले से मौजूद कुछ मनबढ़ युवक किसी युवक को पीट रहे थे। हिमांशु व अंश छुड़ाने के लिए पहुंचे तो मनबढ़ों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। अंश के पेट के दाहिने तरफ व हिमांशु के पैर के जांघ में गोली लगने से घायल हो गए। घटना को अंजाम देने के बाद मनबढ़ युवक स्कूटी पर सवार होकर फरार हो गए। वहा मौजूद साथियों ने दोनों को घायलावस्था में जिला अस्पताल ले गये। प्राथमिक इलाज करने के बाद डाक्टरों ने गंभीर रूप से घायल अंश को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। घटना की खबर मिलते ही एसपी सिटी कमलेश बहादुर, सीओ सिटी इला मारन, शहर कोतवाल विनय कुमार मिश्र भी मौके पर पहुंच गए। कोतवाल ने कहा कि घटना की छानबीन की जा रही है। परिजन द्वारा तहरीर मिल गई है मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जायेगी।

No comments