दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष में चली गोली, आधा दर्जन से ज्यादा घायल
आजमगढ़ : जनपद के रौनापार थाना क्षेत्र में जमीन और हैंड पंप के पानी के विवाद में मारपीट के बाद गोली चली। इस विवाद में नौ लोग घायल हो गए है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रौनापार थाना क्षेत्र के अभनपट्टी गांव निवासी लालू निषाद का अंगद, विनोद के परिवार से हैंडपंप के पानी की निकासी की जगह दीवार को लेकर विवाद चल रहा था। लालू का परिवार मंगलवार सुबह दीवार को गिराने लगा। जिसे लेकर आपस में मारपीट हो गई। लालू की पत्नी ज्ञानमती ने बताया कि सुबह 9 बजे 3-4 बाइक से 5-6 लोग आए और आते ही मारपीट करने लगे। उसी में किसी एक ने गोली चला दी। जिसमें उसका बेटा राहुल(22) घायल हो गया। साथ ही सबको लाठी डंडे और धारदार हथियार से मारपीट कर घायल कर दिया। जिसमें रणजीत (35) पुत्र शिव पूजन धारदार हथियार से घायल हो गया। वहीं, पंकज निषाद (20) पुत्र फुल बदन, फूल बदन पुत्र शिव पूजन, नीरज (15) वर्ष पुत्र फुल बदन, पप्पू (18) पुत्र फुल बदन ,वीरू (17) पुत्र रंग लाल, किरण (24) पुत्री लालू, रागिनी (15) पुत्री रणजीत घायल हो गए।
इसके पहले भी जमीन के विवाद का मामला कई बार पुलिस तक गया। पंचायत भी हुई, लेकिन कुछ नहीं हुआ। आरोप है कि पिछले तीन दिन से अंगद, विनोद जान से मारने का प्लान बना रहे थे। आधा दर्जन लोगों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। रौनापार थाना प्रभारी आशुतोष मिश्रा ने बताया कि तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।


No comments