हाफिजपुर चौराहा से नरौली तिरंगा चैराहा तक छात्र/छात्राओं ने बनायी मानव श्रृंखला
आजमगढ़ : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिला प्रशासन के सहयोग से आकांक्षा समिति, सिविल सोसाइटी के संयुक्त तत्वाधान में 9वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस तथा स्वीप कार्यक्रम मनाये जाने के सम्बन्ध में हाफिजपुर चौराहा से नरौली तिरंगा चैराहा तक मतदाताओं को जागरूक बनाने हेतु मानव श्रृंखला बनायी गयी।
जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी व पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार ने संयुक्त रूप से शुभारंभ किया। शुरुआत में ही रिमझिम बारिश होने के बावजूद छात्र-छात्राओं का उत्साह देखते बन रहा था। मतदान हमारा अधिकार है, चुनाव के दिन निष्पक्ष वोट देने के संकल्प के साथ जिले का हर आम और खास व्यक्ति सोचने को मजबूर हो गया।
जिलाधिकारी ने आह्वान किया कि मतदाता अपने अधिकार को पहचानें और मतदान के दिन अपने मतों का प्रयोग अवश्य करें। उन्होंने युवा मतदाताओं से कहा कि अधिक से अधिक मतदाता पंजीकरण कराकर मतदान में प्रतिभाग कर एक सशक्त राष्ट्र का निर्माण करें। उन्होंने समस्त स्कूलों के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों, स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों को मानव श्रृंखला में प्रतिभाग करने पर बधाई दी। शुरुआत से लेकर समापन तक प्रशासन, पुलिस और अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी डीएम व एसपी की अगुवाई में पैदल चलते हुए छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन कर रहे थे।
मानव श्रृंखला में आइटीआइ, राजकीय पालीटेक्निक, मदरसा जमातुर्शाद, शिब्ली इंटर कालेज व पीजी कालेज, कुरैशिया स्कूल, निस्वां इंटर कालेज, अग्रसेन पीजी कालेज, सेंट जेवियर्स स्कूल, सर्वोदय पब्लिक स्कूल, ज्योति निकेतन, प्रतिभा निकेतन अतलस पोखरा, जीजीआइसी, डीएवी इंटर कालेज, व्यापार मंडल, राहुल चिल्ड्रेन एकेडमी, सीपीएस के छात्र व छात्राओं के अलावा विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र सिंह, अपर जिलाधिकारी गुरू प्रसाद, एसपी सिटी कमलेश बहादुर सिंह, सीएमओ रविन्द्र कुमार, डिप्टी सीएमओ डाॅ0 संजय, डाॅ0 वाईके राय, जिला विद्यालय निरीक्षक वीके शर्मा, उप जिलाधिकारी सदर अरूण कुमार सिंह, जिला सूचना अधिकारी डाॅ0 जितेन्द्र प्रताप सिंह, तहसीलदार सदर हेमन्त कुमार गुप्ता, प्रवीण सिंह, लाईफ लाइन के डाॅ0 पीयूष, महिला मण्डल की पूनम सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।


No comments