कुशल को आईटी विभाग का जिला संयोजक किया गया, भाजपा पदाधिकारियों ने माल्यार्पण कर किया स्वागत
आजमगढ़ : भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष जयनाथ सिंह के द्वारा कुशल सिंह गौतम को भाजपा आईटी विभाग आज़मगढ़ का जिला संयोजक बनाया गया है। जिससे कार्यकर्ताओ में ख़ुशी की लहर है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय चौराहा सिविल लाइन पर भाजयुमो के निवर्तमान जिलाध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने कुशल सिंह का माल्यार्पण कर व मिठाई खिलाकर बधाई दिया व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
नवनियुक्त जिला संयोजक आईटी विभाग कुशल सिंह गौतम ने क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र सिंह, जिलाध्यक्ष भाजपा आज़मगढ़ जयनाथ सिंह के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुझ जैसे छोटे कार्यकर्ता को जिले की जिम्मेदारी देने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद। भाजपा आईटी विभाग आज के दौर में ऑनलाइन तन्त्रो के माध्यम से लोकसभा चुनाव में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली है, जिसमें आईटी सेंटर की स्थापना कर लोगो को जोड़ना, सोशल मीडिया, व्हाट्सएप, मॉनिटरिंग एन्ड रिपोर्टिंग, डाटा प्रबन्धन, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सहित सभी प्रकार के तंत्र का उपयोग कर लोकसभा में भारतीय जनता पार्टी को विजय दिलाने का कार्य करेगी। कहा कि आईटी विभाग फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सएप्प, इंस्टाग्राम आदि पर सक्रिय होकर सरकार की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता तक ऑनलाइन पहुंचा कर उन्हें पार्टी के पक्ष में लाने का काम करेंगी, आज दौर ने सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा युवा सक्रिय रहते हैं, ऐसे में आईटी विभाग का रोल बहुत बड़ा रहेगा।
निवर्तमान जिलाध्यक्ष भाजयुमो सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि कुशल सिंह गौतम पूर्व में भाजयुमो के उपाध्यक्ष रह चुके हैं, भारतीय जनता पार्टी द्वारा इन्हें महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देने के लिए शीर्ष नेतृत्व को बहुत बहुत धन्यवाद।
इस मौके पर रजनीश श्रीवास्तव, शिब्ली कॉलेज के छात्र नेता समर प्रताप सिंह, दिव्यांश राय, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष अनुभव सिंह, आकाश मिश्रा दीपक, सिद्धार्थ श्रीवास्तव, रजत राय, कार्तिकेय यादव, आलोक यादव, राघवेंद्र प्रताप सिंह बंटी, आयुष अग्रवाल, शिवम तिवारी, राहुल सिंह, रविशंकर राय, आदर्श श्रीवास्तव, आदर्श सिंह, अतुल यादव सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहें।


No comments