Breaking Reports

विद्यार्थी परिषद् ने नेताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयन्ती



आजमगढ़ : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् जनपद इकाई ने चण्डेश्वर स्थित दुर्गा जी पीजी कॉलेज में नेताजी सुभाषचन्द्र बोस जयन्ती मनाई गई। विद्यार्थी परिषद के पदधिकारियों एवं छात्र-छात्राओं ने नेताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
  इस अवसर पर विद्यार्थी परिषद के प्रदेश सहमंत्री आकाश गौड़ 'गीत' ने बताया कि नेताजी ने अंग्रेजी शासन में भारतीय सिविल सेवा की परीक्षा में चौथी रैंक प्राप्त की थी, लेकिन मातृभूमि की गुलामी उनको सहन नहीं हुई। तो उन्होंने अपनी नौकरी व घर परिवार त्यागकर देश के लिए स्वतंत्रता आंदोलन में कूद पड़े। उन्होंने तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूँगा नारा दिया।
 जिला संयोजक कृशानु गिरी ने कहा कि नेताजी भारत के उन स्वतंत्रता सेनानियों में से एक हैं, जिन्होंने आजाद भारत का सपना न सिर्फ देखा बल्कि उसके लिए जीवन की आहुति भी दे दी। उन्होंने इस सपने का हिस्सेदार सभी देशवासियों को बनाया, ताकि सब मिलकर आजाद भारत के लिए लड़ाई लड़ सकें।
   इस दौरान संगठन मंत्री आदित्य द्विवेदी, डा0 रवि सिंह, साकेत श्रीवास्तव, कुलदीप गिरी, ऋषभ सिंह, तरूण श्रीवास्तव, गोपी सिंह, बादल सिंह, शिवम श्रीवास्तव, आशीष कुमार, विशाल सिंह, अमन सिंह 'बंटी', सुधांशु ओझा, अमन सिंह सिसौदिया, लकी चौहान, पीयूष सिंह, प्रियम मिश्रा, सूरज मिश्रा, नीलाम्बुज राय सहित अन्य छात्र मौजूद रहे।

No comments