Breaking Reports

जनपद में एक बार फिर डॉ भीमराव की प्रतिमा क्षतिग्रस्त, आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस चौकी में किया तोड़फोड़



आजमगढ़ : जनपद में गुरुवार को एक बार फिर से अंबेडकर प्रतिमा को तोड़ने का मामाला सामने आया है। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस चौकी में तोड़फोड़ और पथराव कर दिया।
   अहरौला थाना क्षेत्र के माहुल कस्बे में पुलिस चौकी के सामने माहुल तिराहे पर डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा को बुधवार की रात कुछ शरारती तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। सुबह मामले की जानकारी होते ही लोगों में आक्रोश फैल गया। आक्रोशित लोग एक विक्षिप्त व्यक्ति को पकड़ कर प्रतिमा तोड़ने के आरोप में मारने-पीटने लगे। चौकी पर पथराव और तोड़फोड़ कर दी। आक्रोशित लोगों ने माहुल चौक पर जाम कर दिया। चौकी पर तैनात कांस्टेबल ने किसी तरह से विक्षिप्त व्यक्ति को अपने कब्जे में लेकर थाने के अंदर पहुंचा दिया और गेट बंद कर दिया। इसके बाद दलित वर्ग के लोगों ने चौकी पर हमला बोल दिया, पथराव और तोड़फोड़ किया।


   आक्रोशितों ने माहुल-फूलपुर, माहुल-अंबारी, माहुल-पवई, माहुल-अहरौला मार्ग को जाम कर दिया।
  मौके पर पहुंचे अहरौला थाना अध्यक्ष ने लोगों को समझाने की कोशिश की, लेकिन आक्रोशित लोग पुलिस के साथ भी हाथापाई पर उतारू हो गए। सुबह 8 बजे से कई मार्गों पर जाम लगा हुआ है। एसडीएम के साथ ही एसपी सिटी कमलेश बहादुर मौके पर पहुंच गए। जनपद में प्रतिमा क्षतिग्रस्त की छठवीं घटना है।

No comments