बाइक सवार को गोली मारकर भागा हमलावर
आज़मगढ़ : नगर कोतवाली क्षेत्र में बाइक से जा रहे युवक पर गोली चलाई। हमलावर मौके से फरार हो गया। घायलो को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया।
नगर कोतवाली क्षेत्र के भंवरनाथ-जुनैदगंज बाईपास मार्ग पर बुधवार दिन में एक बजे बाइक से जा रहे 22 वर्षीय मो0 नसीम पुत्र अब्दुल कादिर निवासी लंगड़पुर को पीछा कर रहा था तभी एक अन्य बाइक से पंहुचे युवक ने नसीम को गोली मार दी। गोली नसीम के हेलमेट के नीचे सिर में लगी। नसीम के गिरते ही हमलावर भागने लगा तभी आगे जा रहे मोटर साईकिल सवार 25 वर्षीय बृजभान पुत्र मन्नू निवासी हरिहरपुर थाना कन्धरापुर को धक्का मार दिया। घटना में हमलावर व बृजभान दोनों की बाइक गिर गयी। हमलावर की मोबाइल भी छिटक गयी। इस दौरान पीछे से आयी एक अन्य बाइक सवार साथी की मदद से हमलावर भागने में सफल रहा। दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने नसीम की हालत गंभीर देखते हुए रेफर कर दिया गया। मौके पर पहुँची पुलिस ने बाइक व मोबाइल की जांच शुरू कर दी है । एसपी सिटी कमलेश बहादुर सिंह ने बताया फिलहाल पीड़ित के द्वारा हमलावर का नाम अकबर बताया गया है और अभी जांच चल रही है।
No comments