Breaking Reports

मतदाताओं को जागरूक करने के लिए रंगोली प्रतियोगिता तथा मतदाता मेला का आयोजन किया गया



आजमगढ़ : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिला प्रशासन के सहयोग से आकांक्षा समिति तथा सिविल सोसाइटी के संयुक्त तत्वाधान में 9वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस तथा स्वीप कार्यक्रम मनाये जाने के सम्बन्ध में रंगोली प्रतियोगिता तथा मतदाता मेला का देर रात्रि कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी, आकांक्षा समिति की अध्यक्ष श्रीमती अर्चना द्विवेदी, पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार व उनकी धर्मपत्नी, मुख्य विकास अधिकारी डीएस उपाध्याय, अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र सिंह, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 गुरू प्रसाद, डाॅ0 वन्दना द्विवेदी द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर तथा दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया गया।

   इस रंगोली प्रतियोगिता में 15 विद्यालयों के छात्र/छात्राओं द्वारा भाग किया गया, जिसमें प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पाने वाले को पुरस्कृत किया जायेगा, साथ ही शेष रंगोली प्रतियोगिता में प्रतिभाग किये हुए विद्यालय के छात्र/छात्राओं को सम्मानित किया जायेगा। कलेक्ट्रेट परिसर में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मतदाता मेला में बूथ भी बनाये गये थे, जिसमें प्रत्येक बूथों पर मिष्ठान, चाट, समोसे, फल आदि के स्टाॅल लगाये गये थे, जिसमें प्रत्येक मिष्ठान, चाट, समोसे आदि का नामकरण (ईवीएम, वैलेट पेपर, वीवीपैट, बीयू और सीयू आदि) किया गया था, जिससे लोगों  में मतदान के प्रति जागरूकता पैदा हो सके। इसी के साथ ही बच्चों के मनोरंजन के लिए फन जोन बनाया गया था।


इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक मतदाता जिसकी उम्र 18 वर्ष से अधिक है, उसका नाम मतदाता सूची में होना चाहिए, जिस मतदाता का नाम मतदाता सूची में नही है वह पंजीकरण कराकर मतदाता सूची में अपना नाम सम्मिलित करायें। उन्होने कहा कि विभिन्न देशों में महिलाओं को मत देने का अधिकार नही है, लेकिन हमारे यहां सभी को समान रूप वोट देने का अधिकार है। इसके बावजूद भी लोग मतदान के प्रति उदासीन रहते हैं। हमें इससे ऊपर उठकर मतदान करने के लिए आगे आना चाहिए। इसी के साथ ही भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नारा भी दिया है कि नो वोटर टू बी लेफ्ट बिहाइण्ड (कोई मतदाता न छूटे)।
पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार ने कहा कि हर मतदाता के वोट की काउण्टिंग एक है, उन्होने मतदाताओं से कहा कि सबसे अच्छे कैंडिडेट का चयन करना चाहिए, तभी एक सशक्त देश का निर्माण किया जा सकता है। प्रत्येक मतदाता अपने वोट के महत्व को समझे और मतदान के करने के लिए आगे बढ़ें। उन्होने कहा कि मतदाता निर्भिक होकर मतदान करे।
इस अवसर पर मतदाताओं को जागरूक करने के संबंध में गीत की भी प्रस्तुति की गयी। जिलाधिकारी ने मतदाताओं में मतदान के प्रति जागरूकता पैदा करने हेतु लाईफ लाइन फाउण्डेशन तथा हुनर संस्थान को बधाई दी।
   इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डीएस उपाध्याय, अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र सिंह, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 गुरू प्रसाद, समस्त एसडीएम, डीआईओएस वीके सिंह, डीएसओ देवमणी मिश्रा, जिला उद्यान अधिकारी बाल कृष्ण वर्मा, जिला कृषि अधिकारी डाॅ0 उमेश कुमार गुप्ता, जिला सूचना अधिकारी डाॅ0 जितेन्द्र प्रताप सिंह, डाॅ0 वाईके राय, जीजीआईसी के प्रधानाचार्या सुधा सिंह, डाॅ0 वन्दना द्विवेदी, डाॅ0 पीयूष सिंह, सुमन यादव, हुनर संस्थान रंगकर्मी सुनील विश्वकर्मा, समस्त संबंधित स्कूलों के अध्यापक/अध्यापिकाओं सहित छात्र/छात्राएं तथा गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

No comments