अधिकारी ने किया सवर्ण आरक्षण पर विवादित टिप्पणी, स्वाभिमान मंच ने निलंबित कर कड़ी कार्यवाही करने की किया मांग
आज़मगढ़ : बिलरियागंज ब्लॉक के ग्राम तोहफ़ापुर में तैनात ग्राम पंचायत अधिकारी जितेंद्र कुमार द्वारा आर्थिक रूप से पिछड़े सवर्ण समाज को आरक्षण मिलने पर बिलरियागंज ब्लॉक के ऑफिसियल व्हाट्सएप ग्रुप में आपत्तिजनक टिप्पणी कर सवर्ण आरक्षण की खिल्ली उड़ाई गयी। इस कृत्य की जानकारी मिलने पर
स्वाभिमान मंच के संस्थापक अध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव द्वारा (DPRO) जिला पंचायत राज अधिकारी आज़मगढ़, सहित ट्विटर व जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई गई है।
सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि इस तरह की टिप्पणी एक ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा ऑफिसियल व्हाट्सएप ग्रुप में करना उनकी मंशा को दर्शाता है। यह अधिकारी ग्राम सभा में भी सवर्णों व पिछड़ों के साथ भेदभाव करता है, ऐसे कुंठित मानसिकता के अधिकारी को जल्द से जल्द निलंबित कर कड़ी कानूनी कार्यवाही करने के लिए जिला पंचायत राज अधिकारी से मिलकर कहा गया है, तथा ट्विटर व जनसुनवाई पोर्टल के माध्यम से भी शिकायत दर्ज कराई गई है, शीघ्र ही अगर ग्राम पंचायत अधिकारी जितेंद्र कुमार के ऊपर राजनीतिक संरक्षण के कारण अगर कार्यवाही नही हुई तो स्वाभिमान मंच आंदोलन के लिए बाध्य होगा क्योंकि ये प्रधानमंत्री की योजना है। इस तरह की टिप्पणी सवर्ण समाज पर कुठाराघात है, जिसे स्वाभिमान मंच कतई बर्दाश्त नही करेगा।
स्वाभिमान मंच के प्रतिनिधिमंडल में कोषाध्यक्ष रजनीश श्रीवास्तव, राघवेंद्र मिश्रा लड्डु, धीरज सिंह उर्फ समर प्रताप सिंह, अजय कुमार यादव, चंद्रहास राय भोलू, मयंक कुमार श्रीवास्तव, राघवेंद्र प्रताप सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहें।
No comments