Breaking Reports

नकली नोट बनाने वाले गिरोह का पर्दाफ़ाश, दो गिरफ्तार



आजमगढ़ : बुधवार को प्रभारी निरीक्षक सरायमीर विजय प्रताप सिंह मय हमराह व प्रभारी स्वाट टीम अश्वनी कुमार पाण्डेय मय टीम को मुखबिर से सुचना प्राप्त हुआ कि नन्दाँव बाजार में स्थित समीर मोबाइल रिपेयरिंग सेंटर (दुकान) में नकली नोट बनाने का काम किया जाता हैं। मुखबिर की सुचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए प्रभारी निरीक्षक सरायमीर मय हमराह व स्वाट टीम की संयुक्त टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर अभियुक्त नैय्यर आलम उर्फ लड्डू पुत्र शाहआलम, निवासी-नन्दाँव बाजार थाना-सरायमीर व रविन्द्र मौर्या पुत्र हरिलाल मौर्या निवासी- निकामुद्दीनपुर, थाना-निजामबाद को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अपराधियों के पास से तीन लाख तैतालीस हजार रुपये की जाली नोट, बनाने का उपकरण (प्रिन्टर), दो हजार की 145 नोट की जाली करेन्सी, सौ रुपये 530 नोट की जाली करेन्सी, एक अदद Epson प्रिन्टर व दो अदद सैमसंग की मोबाईल बरामद किया। जिसके आधार पर थाना-सरायमीर पर मु0अ0सं0-23/19 धारा 489 डी भादवि, पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक, सरायमीर विजय प्रताप सिंह, उ0नि0 राजीव कुमार थाना-सरायमीर, स्वाट टीम से प्रभारी स्वाट टीम अश्वनी कुमार पाण्डेय,  उ0नि0 राजेश उपाध्याय, आरक्षी अभिमित तिवारी, आरक्षी अवधेश सिंह, आरक्षी रिजवान, आरक्षी चालक पवन यादव सम्मिलित थे।

No comments