प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने ईट भट्ठे को बंद करने का दिया निर्देश
आजमगढ़ : ईट भट्ठे की चिमनी से निकल रहे धुएं से हो रहे पर्यावरण प्रदूषण को उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने गंभीरता से लिया है। बोर्ड के आदेश पर जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी ने एसडीएम सदर और खनन विभाग के खान निरीक्षक को निर्देशित किया है कि रानी की सराय के बेहटा गांव स्थित मेसर्स हाजी अब्दुल वहीद ईट भट्ठा के संचालन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी जाए।
खनन विभाग के खान अधिकारी विनीत सिंह ने बताया कि बेहटा स्थित ईट भट्ठा का निरीक्षण 23 जनवरी को क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण कार्यालय द्वारा कराया गया था। जिसमें पाया गया कि ईट भट्ठे के उत्तर लगभग 140 मीटर की दूरी पर बेहटा गांव की आबादी है। दक्षिण-पश्चिम दिशा में लगभग 120 मीटर की दूरी पर रुदरी गांव की आबादी है। उसी दिशा में लगभग 160 मीटर की दूरी पर प्राथमिक विद्यालय रुदरी है। उत्तर-पश्चिम दिशा में लगभग 170 मीटर की दूरी पर एसआरके पब्लिक स्कूल और उसी दिशा में लगभग 185 मीटर की दूरी पर उच्चतर प्राथमिक विद्यालय लक्षिरामपुर एवं कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय रुदरी स्थित है। इस प्रकार ईट भट्ठे का स्थान जिला पंचायत की उप विधियों के अनुकूल नहीं है। ईट भट्ठे पर 27 मीटर ऊंची पक्की चिमनी स्थापित है। संचालन से ग्रेविटेशनल सेटलिंग चैंबर का सत्यापन नहीं पाया गया। उत्सर्जन के अनुश्रवण के लिए चिमनी पर प्लेटफार्म, पोर्टहोल और लैडर की व्यवस्था स्थापित नहीं है। इस संबंध में जन शिकायतें मिलीं थीं। इस संबंध में हाईकोर्ट इलाहाबाद में जनहित याचिका भी दायर की गई थी। क्षेत्रीय नियंत्रण कार्यालय द्वारा निर्देशित किया गया था कि बिना बोर्ड की सहमति ईट भट्ठे का संचालन नहीं किया जाएगा। समय-समय पर जारी समस्त पर्यावरण नियमों का अनुपालन किया जाएगा लेकिन निर्देश का अनुपालन नहीं किया गया।

No comments