Breaking Reports

मऊ से गायब अर्धविक्षिप्त बच्चे को जनपद की पुलिस ने परिजनों से मिलाया



आजमगढ़ : सिधारी थाना क्षेत्र में बुधवार को गश्त के दौरान स्थानीय थाने के उ.नि. ब्रजेश सिंह मय हमराह आरक्षी निलेश सिंह को मऊ रोड, कटघर पर लगभग 8 साल का एक अज्ञात बच्चा घूमते हुए दिखाई दिया। पुलिसकर्मी बच्चे को लेकर थाने आए प्रभारी निरीक्षक निहार नन्दन ने भी बहुत प्रयास किया परन्तु बच्चा अर्धविक्षिप्त होने के कारण कुछ नही बता पाया। प्रभारी निरीक्षक ने बच्चे को नहला-धुला कर खाना खिलाया और सोशल मीडिया व अन्य साधनों से प्रचार प्रसार व पता लगाने का प्रयास किया। सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल खबर को जनपद मऊ में बच्चों के परिजनों नें देखा और जनपद पुलिस से संपर्क किया।


    आज गुरूवार को बच्चे के पिता व रिश्तेदार सिधारी थाने पर आए। उन्होंने बताया कि बच्चे का नाम सफुआन पुत्र खुर्शीद निवासी खैराबाद, थाना-मोहम्दाबाद, जनपद- मऊ है। यह कल से ही गायब था।
पुलिस ने बच्चे को उसके पिता के हाथों सुपुर्द कर दिया। पिता ने जनपद की पुलिस के प्रति आभार व्यक्त किया।

No comments