Breaking Reports

शासन-प्रशासन को ठेंगा दिखा रहे नकल माफिया, यूपी बोर्ड परीक्षा में हो रही सामूहिक नकल



आजमगढ़ : हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा को लेकर शासन-प्रशासन जहां नकल न करने का दावा कर रहा है वहीं सामूहिक नकल ने सभी व्यवस्था तार-तार कर दी है। सगड़ी तहसील के जीयनपुर थाना क्षेत्र में बिलरियागंज में सामूहिक नकल होते हुए पकड़ी गई। डीआइओएस डा. वीके शर्मा ने इस परीक्षा केंद्र को डिबार करने की संस्तुति की है।
    सगड़ी तहसील के तहसीलदार अरविंद सिंह शनिवार को सुबह की पाली में हाईस्कूल सामाजिक विज्ञान की परीक्षा के दौरान सूचना मिलने पर पंडित दीनदयाल विद्यापीठ इंटर कॉलेज मिर्जापुर नदौरा पर छापेमारी की। इस दौरान सड़क उस पार स्थित गीता सिंह पत्नी भगत सिंह के आवास में 40 परीक्षार्थियों की कॉपियां लिखी जा रही थीं। मौके से तीन लोग भागने में कामयाब रहे, जबकि कालेज का अध्यापक राजेश यादव पुत्र सुरेश यादव पकड़ लिया गया। पकड़ी गई कॉपियों पर केंद्र व्यवस्थापक की मुहर लगी हुई थी व 28 कॉपियों पर रोल नंबर क्रमांक लिखे हुए थे। 12 का पेपर रोल नंबर क्रमांक दर्ज नहीं था। तहसीलदार अरविंद सिंह व स्टेटिक मजिस्ट्रेट गोपालधर दुबे के साथ जीयनपुर थाने पर 40 कॉपियों के साथ पहुंच उत्तर प्रदेश परीक्षा नकल निवारण अधिनियम 1998 के तहत केंद्र व्यवस्थापक अमरनाथ राय, राजेश यादव व गीता सिंह के विरुद्ध धारा 419, 420 व 3/7/9 परीक्षा अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कराया। यहां के केंद्र व्यवस्थापक को हटाकर गांधी इंटर कालेज मालटारी के प्रवक्ता दीपक राय को केंद्र व्यवस्थापक बनाया गया गया है। इसी प्रकार डीआइओएस का सचल दल श्री दुर्गाजी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शिवपुर महराजगंज पर पहुंचा। इस दौरान अजय पटेल परीक्षार्थी की बी कॉपी स्कूल का टीचर अनिल यादव लिख रहा था। सचल दल के पहुंचने पर वह भागने लगा। पकड़ने पर उसके पास से दो मोबाइल फोन भी बरामद किया गया। परीक्षार्थी को रिस्टीकेट कर अनिल यादव के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराने का निर्देश दिया गया। केंद्र व्यवस्थापक को हटाकर महराजगंज इंटर कालेज के लेक्चरर हरिशंकर पांडेय को केंद्र व्यवस्थापक नियुक्त किया गया है।

No comments