परीक्षा देकर घर जा रहे छात्र की सड़क दुर्घटना में मौत, एक घायल
आजमगढ़: जहानागंज थाना क्षेत्र के अकबेलपुर मड़इया गांव के समीप शुक्रवार की शाम को मैजिक व बाइक में टक्कर में बाइक पर सवार एक छात्र की मौत हो गई, वहीं दूसरा छात्र घायल हो गया। छात्र इंटरमीडिएट की परीक्षा देकर बाइक से घर जा रहे थे।
मिली जानकारी के मुताबिक जहानागंज थाना क्षेत्र के धनारबांध गांव निवासी 18 वर्षीय संदीप शर्मा पुत्र जितेंद्र शर्मा इंटरमीडिएट का छात्र था। वह शुक्रवार की शाम को गांव के ही निवासी श्यामजीत यादव पुत्र छेदी यादव व दुर्गम सिंह पुत्र भाषा सिंह के साथ करनपुर इंटर कालेज से इंटरमीडिएट की परीक्षा देकर बाइक से घर जा रहा था। रास्ते में अकबेलपुर मड़इया गांव के पास सामने से आ रही मैजिक में टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में बाइक सवार संदीप के साथ ही दूसरा छात्र श्यामजीत घायल हो गया, जबकि तीसरा छात्र दुर्गम सिंह हादसे में बाल-बाल बच गया। घायल दोनों छात्रों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान संदीप की मौत हो गई। मृत छात्र तीन भाइयों में सबसे छोटा था।

No comments