Breaking Reports

बेटी की शादी के लिए ले जा रहे छह लाख रुपये को चोरो ने उड़ाया



आजमगढ़ : जहानागंज थाना क्षेत्र के मंदे बाजार में सोमवार की दोपहर एक दुकान के बाहर खड़ी बाइक की डिग्गी तोड़कर चोरों ने छह लाख रुपये चुराकर फरार हो गए। पीड़ित अपनी बेटी की शादी के लिए रुपये बैंक से निकाले थे।
   प्राप्त जानकारी के अनुसार जहानागंज थाना क्षेत्र के परासी गांव के निवासी पीड़ित हृदय सिंह सेमरौल गांव स्थित जूनियर हाईस्कूल में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात हैं। 20 फरवरी को उनकी बेटी का शादी है। शादी के लिए वह सोमवार की दोपहर जहानागंज बाजार स्थित ग्रामीण बैंक की शाखा से छह लाख रुपये निकालकर बाइक की डिग्गी में रख लिए। एक दुकानदार को चेक देने के लिए वो मंदे बाजार स्थित एक प्लाइवुड की दुकान के पास अपनी बाइक खड़ी किये। जैसे ही हृदय बाइक खड़ी कर दुकान में गए। इसी दौरान चोरों ने डिग्गी को तोड़कर छह लाख रुपये निकाल कर फरार हो गए। उधर जब दुकान से बाहर निकलकर हृदय सिंह अपनी बाइक के पास पहुंचे तो टूटी हुई डिग्गी और रुपये गायब देखकर सन्न रह गए। अध्यापक की शोर सुनकर बाजार के लोगों की भीड़ जुट गई। घटना के संबंध में एसओ जहानागंज को सूचना दी गई। सीओ सदर मो. अकमल खां ने बताया कि तहरीर मिल चुकी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

No comments