Breaking Reports

चोरों ने मंदिर का दरवाजा तोड़कर की चोरी



आजमगढ़ : शहर कोतवाली क्षेत्र में एक मंदिर का दरवाजा तोड़कर चोरों ने नकदी समेत अन्य सामग्री चुरा ले गए।
   शहर कोतवाली क्षेत्र के पुरानी जेल परिसर में स्थित हनुमान मंदिर का दरवाजा तोड़कर चोरों ने नकदी समेत अन्य सामग्री लेकर फरार हो गए। यह मंदिर शहर कोतवाली से मात्र 100 मीटर की दूरी पर पुरानी जेल के परिसर में स्थित है। सोमवार की शाम करीब 6.30 बजे मंदिर के पुजारी पंडित जुगुल किशोर पाठक सिधारी स्थित एक मंदिर में पूजा करने के लिए चले गए। देर शाम करीब 7.30 बजे जब वह लौटे तो मंदिर का दरवाजा टूटा देख हतप्रभ रह गए। वह मंदिर में प्रवेश किए तो पूरा सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था। वहीं दानपेटिका में एकत्र किए गए करीब 15 हजार रुपये व पूजन के अन्य सामग्री गायब थे। पुजारी ने इसकी सूचना शहर कोतवाली को दी, लेकिन किसी ने इसे संज्ञान में नहीं लिया।

No comments