Breaking Reports

आतंकवादी समझकर युवक की धुनाई की



आजमगढ़ : बुधवार को सुबह नागरिकों ने शहर के आसिफगंज मोहल्ला के समीप से एक संदिग्ध युवक को
आतंकवादी समझकर पकड़ कर धुनाई कर दी। जबकि पकड़े गए व्यक्ति के तीन अन्य साथी मौके से भागने में सफल हो गए।
 बुधवार की सुबह लगभग 10 बजे पुरानी कोतवाली के समीप चार संदिग्ध युवक दिखाई दिए। संदिग्ध युवकों से जब कुछ नागरिकों ने पूछताछ करने की कोशिश की तो वे भागने लगे। इस पर नागरिकों ने आतंकी समझकर उन्हें दौड़ा लिया। तीन युवक अलग-अलग दिशा में फरार हो गए, जबकि चौथे युवक को आसिफगंज मोहल्ला के एक गली में भागते समय पकड़ लिया। पकड़े गए युवक की लोग धुनाई कर रहे थे कि तभी कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस युवक को लेकर कोतवाली आ गई। सूचना पाकर खुफिया विभाग के लोग भी कोतवाली पहुंच गए। पुलिस के साथ खुफिया विभाग ने भी युवक से घंटों पूछताछ की। उसके पास से आधार व पैन कार्ड मिला। पुलिस ने जब उक्त पते पर पता कराया तो उसका नाम पता सही निकला। शहर कोतवाल विनय मिश्र का कहना है कि पकड़ा गया युवक मोहम्मद नईम पुत्र मिया जान मुरादाबाद जिले के भोजपुर थाना क्षेत्र के मुस्तकम, पीपलसना एहत्माता का निवासी है। उक्त युवक बसों व ट्रेनों में यात्रा के दौरान यात्रियों के सामान उड़ाने वाले गैंग का सदस्य है। उसके गैंग के नौ सदस्यों को कुछ दिन पूर्व आगरा पुलिस ने पकड़ा था। फरार युवकों की तलाश की जा रही है।

No comments