कार्यभार संभालते ही एसपी ने मृत दीवान के शव को दिया कंधा
आजमगढ़ : नवागत एसपी प्रो. त्रिवेणी सिंह ने कार्यभार संभालते ही शुक्रवार की दोपहर को पुलिस लाइन पहुंच कर मृत दीवान के शव को कंधा दिया।
देवरिया जिले के बरहज थाना क्षेत्र के खेरिया गांव के मूल निवासी 49 वर्षीय इंद्रदेव पुत्र बेनी माधव 1991 बैच के सिपाही है। सिपाही पद से वे प्रोन्नत कर दीवान बने थे। वर्ष 2017 से जीयनपुर कोतवाली पर तैनात थे। सिपाहियों का कहना है कि गुरुवार की रात को वह ड्यूटी कर कोतवाली पर आए और अपने कमरे में सोने के लिए चले गए। शुक्रवार की भोर में लगभग तीन बजे उनके सीने में दर्द उभरी तो कोतवाली के सिपाही उन्हें लेकर जिला अस्पताल आ रहे थे। रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। दीवान की मौत की खबर जब पुलिसकर्मियों को हुई तो उनमें शोक की लहर फैल गई। सूचना पाकर उनके परिवार के लोग भी जिला अस्पताल आ गए। पोस्टमार्टम के बाद उनका शव दोपहर को पुलिस लाइन लाया गया। मातहत का शव आने की खबर पाकर नवागत एसपी भी मौके पर पहुंच गए। गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी देने के बाद एसपी, एसपी ट्रैफिक मोहम्मद तारिक, एसपी ग्रामीण नरेंद्र सिंह आदि ने कंधा दिया। मृत दीवान के परिजन को विभाग की ओर से हरसंभव सहायता दिलाने का भी आश्वासन दिया। इस दौरान कप्तान को देख मृत सिपाही के भाई व बेटे की आंखों से आंसू छलक पड़े। मृत दीवान इंद्रदेव चार भाइयों में सबसे छोटा थे। उनके एक पुत्र विशाल व एक पुत्री निशा है। पत्नी लालमति देवी का रो-रोकर बुरा हाल है।

No comments