स्वाभिमान मंच के अध्यक्ष के अनुरोध पर रेल राज्यमंत्री ने आज़मगढ़ में रेल सुविधाओं को बढ़ाने के लिए दिया आश्वासन
आजमगढ़ : स्वाभिमान मंच उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने गाजीपुर में भारत सरकार के रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा से मिलकर उन्हें आज़मगढ़ में रेल सुविधाओं को बढ़ाने के लिए ज्ञापन सौंपा।
सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि रेल राज्यमंत्री को ज्ञापन देकर उन्हें अवगत कराया गया है कि आज़मगढ़ की जनसंख्या के हिसाब से जनपद में अब तक रेल सुविधाएं मौजूद नही है। नागरिकों के अनुरोध पर कृपया निम्नलिखित मांगो को पूरा करने की कृपा करें।
- वाराणसी से लालगंज, आज़मगढ़, मुबारकपुर होते हुए गोरखपुर तक नई रेल लाईन का विस्तार कर प्रतिदिन रेल चलाया जाए।
- आनंद विहार एक्सप्रेस जो मऊ से चलकर आज़मगढ़ होते हुए आनंद विहार तक जाती है उसको सुपरफास्ट कर प्रतिदिन चलाया जाए।
- इलाहाबाद से वाराणसी जौनपुर आज़मगढ़ होते हुए गोरखपुर तक इंटरसिटी ट्रेन चलाई जाए, जिससे आज़मगढ़ सहित पूरे पूर्वांचल को रेल यातायात का लाभ मिलेगा।
- आज़मगढ़ से लखनऊ तक प्रतिदिन एक इण्टरसिटी ट्रेन चलाई जाए।
- आज़मगढ़ से बनकर मुम्बई व कोलकाता को चलने वाली ट्रेन को प्रतिदिन चलाया जाए।
रेल राज्यमंत्री ने सभी मांगो को सुनकर जल्द ही जनपदवासियों की मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया है। स्वाभिमान मंच के प्रदेश अध्यक्ष ने रेल राज्यमंत्री को जनपद में जल्द ही आगमन के लिए आमंत्रित भी किया गया है।
प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि स्वाभिमान मंच के कार्यकर्ता आज़मगढ़ सहित पूरे पूर्वांचल के विकास के लिए तत्पर है और जनभावनाओं को ध्यान में रखते हुए लगातार जनहित के कार्य में लगे हुए हैं।
स्वाभिमान मंच के प्रतिनिधिमण्डल में अध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव के साथ प्रवीण कुमार सिंह, श्रीकांत श्रीवास्तव, पवन राय, रजनीश श्रीवास्तव, अजय कुमार यादव, मयंक कुमार श्रीवास्तव, राघवेंद्र मिश्रा, रितेश सिंह, शशिकांत श्रीवास्तव, निखिल श्रीवास्तव, धीरज सिंह मौजूद रहे।

No comments