Breaking Reports

सड़क दुर्घटना में बस परिचालक की मौत, एक घायल



आजमगढ़ : जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के हरैया गांव में रविवार की रात को अज्ञात वाहन के धक्का से बाइक सवार की मौत हो गई, जबकि बाइक के पीछे बैठा व्यक्ति घायल हो गया।
  प्राप्त जानकारी के अनुसार जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के हरैया गांव में रविवार की रात को लगभग 10 बजे अज्ञात वाहन ने बाइक में धक्का मार दिया। वाहन के धक्के से बाइक सवार दो युवक सड़क के किनारे स्थित नहर में गिर गए। इस दुर्घटना में 35 वर्षीय अरविंद विश्वकर्मा पुत्र चौथी विश्वकर्मा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं, दूसरा व्यक्ति 45 वर्षीय गणेश पुत्र किशोर निवासी गड़ेरुआ थाना जीयनपुर घायल हो गया। गणेश ने रात को ही फोन कर यूपी 100 को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची जीयनपुर कोतवाली पुलिस पूरी रात घायल व मृत युवकों को ढूंढ़ती रही। घायल व मृत भोर में लगभग तीन बजे पुलिस को मिले। घायल गणेश को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। मृत अरविन्द मऊ डिपो में परिचालक के पद पर कार्यरत था। वह जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के मानिकपुर गांव स्थित अपने पिता के ननिहाल से तेरही का निमंत्रण देकर घर जा रहा था। मृत युवक चार भाइयों में तीसरे नंबर पर था। उसके दो पुत्र व एक पुत्री हैं। पत्नी रेनू व परिजनों की चीख-पुकार से गांव में कोहराम मचा हुआ है। मृतक के बड़े भाई ईश्वर ने पुलिस को तहरीर दी है।

No comments