Breaking Reports

मासूम बच्ची के दिल में छेद होने से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूटा



आजमगढ़ : मासूम बेटी के दिल में छेद होने से चार बेटियों के बोझ से दबे गरीब परिवार पर आफतों का पहाड़ टूट पड़ा।
   सरायमीर थाना क्षेत्र के खानकाह गांव की रहने वाली 12 वर्षीय कोयल जूनियर विद्यालय सरायमीर में कक्षा छह की छात्रा है। पिता चेन्नई में लकड़ी का कार्य करते हैं। कोयल जुड़वा पैदा हुई है। कोयल की तीन बहनें करीना,  प्रियंका, पायल है। जब कोयल पांच साल की हुई तो अचानक वह बेहोश हो गई। स्थानीय स्तर पर काफी इलाज कराया गया, लेकिन उसे कोई राहत नहीं मिली। लोगों के कहने पर पांच साल पूर्व उसके पिता लेकर चेन्नई गए। यहां डाक्टर को दिखाने पर जांच में पता चला कि उसके दिल में छेद है। परिवार के पैरों तले जमीन खिसक गई। कुछ डाक्टरों को दिखाया तो इलाज के लिए 15 लाख रुपये खर्च की बात कही, लेकिन इलाज की गारंटी भी नहीं ली।
  मां गायत्री देवी साल भर पूर्व प्राथमिक विद्यालय सरायमीर पर तैनात शिक्षक अभिमन्यु यादव से मिली और बेटी के जीवन की भीख मांगी। इस पर उन्होंने हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने अपने मदद से केजीएमसी के डाक्टर से बात की और इलाज के लिए उसे भेजा। तीन मई को उसके आपरेशन की तिथि निर्धारित की है। गरीबी की मार झेल रहे परिवार के आगे कोयल के जीवन का संकट है। आपरेशन में काफी धन खर्च होने हैं। ऐसे में अभिमन्यु यादव ने प्राथमिक शिक्षक संघ के सहयोग से दस बोतल खून व इलाज में कुछ खर्च का जिम्मा लिया है लेकिन आपरेशन में बड़ी धनराशि को परिवार की मदद की दरकार है। 

No comments