Breaking Reports

कारागार में तीन दिवसीय जेल दिवस कार्यक्रम का किया गया आयोजन, बंदियों ने उत्साहपूर्वक किया प्रतिभाग



आजमगढ़ : शासन की सुधारात्मक नीतियों के अंतर्गत कारागार में निरुद्ध बंदियों के शारीरिक, मानसिक, नैतिक सुधार, विकास और उनमें खेल की भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवाएं के निर्देशानुसार मंडलीय कारागार चंडेश्वर इटौरा में तीन दिवसीय जेल दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान बंदियों के बीच खेलकूद प्रतियोगिता व सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। वालीबॉल, बैडमिंटन, शतरंज, कैरम, कबड्डी, गायन कविता, चित्रकला आदि प्रतियोगिताएं कराई गई।
  वालीबॉल प्रतियोगिता में बंदी पवन कुमार पांडेय, बैडमिंटन में आनंद सिंह, कबड्डी में गोविंद यादव और कैरम में बंदी अब्दुल्ला की टीम विजेता रही। शतरंज व कविता लेखन में बंदी पवन कुमार पांडेय अव्वल रहे। सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत गीत-प्रतियोगिता में बंदी पवन कुमार पांडेय प्रथम एवं बृजभूषण द्वितीय रहे। बंदी लालचंद के गीत सुन लोग भावविभोर हो गए। चित्रकला प्रतियोगिता में महिला बंदी दुलारी देवी प्रथम व कुमारी सविता द्वितीय रहीं। कार्यक्रम में बंदियों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया।
 जेलर हरीश कुमार ने खेलकूद की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए इसका नियमित अभ्यास करने एवं खेलकूद की भावना को बढ़ाने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में डिप्टी जेलर सुधाकर राव गौतम, भोलानाथ अंबेडकर एवं दिनेश कुमार मिश्र सहित अन्य स्टॉफ थे।

No comments