दो अलग-अलग रेलवे पटरियों पर मिला अज्ञात व्यक्ति का शव
आजमगढ़ : सिधारी हाल्ट व संजरपुर रेलवे स्टेशन के समीप बारह घंटे के अंदर दो युवकों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। काफी प्रयास के बाद भी उक्त युवकों के शव की शिनाख्त नहीं हो सकी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सिधारी हाल्ट के समीप शुक्रवार की रात को ट्रेन से कट जाने से 22 वर्षीय अज्ञात युवक की मौत हो गई। रात को घटना की जानकारी होने पर गेटमैन ने इसकी सूचना जीआरपी को दी। जीआरपी ने मौके पर पहुंच कर छानबीन शुरू कर दी। काफी प्रयास के बाद भी शव की पहचान नहीं हो सकी। पुलिस का कहना है कि मृत युवक के पैरों में लाल रंग का जूता व बदन पर जींस व शर्ट था।
वहीं दूसरी तरफ सरायमीर थाना क्षेत्र के संजरपुर रेलवे स्टेशन के पूरब तरफ शनिवार को दिन में लगभग 11 बजे चरवाहों ने रेलवे ट्रैक पर एक 28 वर्षीय युवक का शव पड़ा देख पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर सरायमीर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई और छानबीन शुरू कर दी। पुलिस ने संभावना जतायी है कि आजमगढ़ से शाहगंज जा रही पैसेंजर ट्रेन से गिर जाने के चलते युवक ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि युवक की दिमागी हालत ठीक नहीं दिख रही थी। वह अक्सर संजरपुर बाजार के आस पास घूम फिर कर रहता था। मृत युवक के बदन पर ग्रे कलर का कुर्ता, ब्लैक पैंट, सफेद स्वेटर था। पुलिस का कहना है कि वह मुस्लिम समुदाय का है। दोनों शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

No comments