Breaking Reports

पारिवारिक कलह के चलते युवती ने की आत्महत्या



आजमगढ़ : दीदारगंज थाना क्षेत्र के कुशलगांव निवासी एक युवती ने पारिवारिक कलह के चलते शुक्रवार की शाम को आग लगाकर आत्महत्या की कोशिश की। आग से झुलसी युवती की इलाज के दौरान शनिवार को दिन में मौत हो गई।
   प्राप्त जानकारी के अनुसार दीदारगंज थाना क्षेत्र के कुशलगांव निवासी 24 वर्षीय रंजना के पिता दयाशंकर की पूर्व में ही मौत हो गई थी। पिता की मौत के कुछ माह बाद उसकी मां भी अपने बच्चों को छोड़कर चली गई। अब रंजना के ऊपर आठ वर्षीय छोटे भाई की देखरेख की जिम्मेदारी आ गई, जबकि उसकी बड़ी बहन की पूर्व में शादी हो जाने से वह अपने ससुराल रहती है। छोटे भाई के देखभाल घर की गृहस्थी चलाने में उसे कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। पास-पड़ोस के लोगों का कहना है कि इस पारिवारिक कलह के चलते उसने शुक्रवार की शाम को लगभग छह बजे आत्महत्या के इरादे से घर में रखा मिट्टी का तेल अपने शरीर पर डालकर आग लगा ली। आग से झुलसी युवती को लोगों ने इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान शनिवार को दिन में लगभग साढ़े 11 बजे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

No comments